many-leaders-including-manmohan-singh-and-nirmala-sitharaman-got-the-vaccine
many-leaders-including-manmohan-singh-and-nirmala-sitharaman-got-the-vaccine

मनमोहन सिंह और निर्मला सीतारमण समेत कई नेताओं ने लगवाया टीका

नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। देशभर में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई नेताओं ने कोरोना टीके का पहला डोज लिया। कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है, जिन्हें संक्रमण का खतरा ज्यादा है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ टीके का पहला डोज लिया। टीका लगवाने के लिए वे राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) आए थे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना टीके का पहला डोज लेने के लिए दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुंची, जहां उन्होंने टीकाकरण कराया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू स्थित गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्टिपल में कोरोना के टीके का पहला डोज लगवाया है। इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता के साथ राजधानी स्थित एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना टीके की पहली खुराक ली। जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने तीरथ राम शाह अस्पताल में कोरोना के टीके लगवाए। उल्लेखनीय है कि एक मार्च से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य क्षेत्रों की शख्सियतें अब तक कोरोना टीके की पहली खुराक ले ली है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in