many-hospitals-have-withdrawn-petitions-on-the-supply-of-oxygen-in-delhi
many-hospitals-have-withdrawn-petitions-on-the-supply-of-oxygen-in-delhi

दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित होने पर कई अस्पतालों ने वापस लीं याचिकाएं

नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई अब नियमित हो गई है। उसके बाद दिल्ली के अस्पतालों ने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए हाई कोर्ट में दायर अपनी याचिकाएं वापस ले ली हैं। अस्पतालों ने हाई कोर्ट का आभार जताया। दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि हाई कोर्ट के हस्तक्षेप की वजह से कितनी जानें बचाई जा सकी हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने शनिवार और रविवार को भी इस मामले पर सुनवाई की। आज याचिका वापस लेने वाले अस्पतालों में बत्रा अस्पताल, सरोज अस्पताल, ब्रम अस्पताल, मैक्स अस्पताल, शांतिमुकुंद अस्पताल, वेंकटेश्वर अस्पताल समेत कई निजी अस्पताल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in