mamta39s-claim-after-meeting-tejashwi---bihar39s-nitish-government-will-fall-soon
mamta39s-claim-after-meeting-tejashwi---bihar39s-nitish-government-will-fall-soon

तेजस्वी से मुलाकात के बाद ममता का दावा- जल्द गिर जाएगी बिहार की नीतीश सरकार

कोलकाता, 01 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में माकपा-कांग्रेस गठबंधन की रैली में शामिल होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को यहां राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री बनर्जी ने दावा किया कि बिहार की नीतीश सरकार जल्द गिर जाएगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि तेजस्वी युवा नेता हैं और बिहार में उन्होंने अच्छा काम किया है। चुनाव में वह जीत रहे थे लेकिन हेरफेर कर उन्हें जीतने नहीं दिया गया। बिहार की वर्तमान सरकार जल्द गिर जाएगी और तेजस्वी की सरकार बनेगी। ममता ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जेल में रखकर अत्याचार किया जा रहा है। यह ठीक नहीं है। लालू को जानबूझकर बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर पश्चिम बंगाल में मीडिया के जरिए झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मीडिया फोबिया के जरिए बंगाल में कुछ भी लाभ होने वाला नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in