mamta-spoke-in-bankura-bjp-is-running-the-election-commission-read-durga-saptashati-on-stage
mamta-spoke-in-bankura-bjp-is-running-the-election-commission-read-durga-saptashati-on-stage

बांकुड़ा में बोलीं ममता : चुनाव आयोग को चला रही है भाजपा, मंच पर किया दुर्गा सप्तशती का पाठ

कोलकाता,16 मार्च (हि.स.)। पैर में चोट लगने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज व्हीलचेयर पर बैठकर बांकुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर साजिश रचने और चुनाव के दौरान रुपये बांटने का आरोप लगाया। इस दौरान मंच पर उन्होंने एक बार फिर दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। मंगलवार को बांकुड़ा के मेजिया में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री बनर्जी ने आज दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को भाजपा चला रही है, भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। ममता ने कहा कि उन्हें अपने हिंदुत्व का सर्टिफिकेट किसी से नहीं लेना होगा। ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि देश की चिंता छोड़कर भाजपा के सारे मंत्री कोलकाता में बैठे हैं। शाह कोलकाता में बैठकर लोगों को फंसाने की योजना बना रहे हैं। राज्य के गृह सचिव को केंद्रीय एजेंसियों का नोटिस मिला है। इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी। आखिर चुनाव के समय कैसे केंद्र सरकार के अधिकारी राज्य के अधिकारियों को प्रताड़ित कर सकते हैं। कोयला तस्करी के मामले में अभिषेक बनर्जी के करीबी कारोबारियों पर चल रही सीबीआई छापेमारी को लेकर उन्होंने कहा कि कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है। बनर्जी ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कोलकाता में बैठकर नौकरशाहों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। गृह सचिव को भी नोटिस भेजा जा रहा है। बिजनेसमैन के यहां छापे मारे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग जानते हैं कि वे लोग ममता बनर्जी को नहीं रोक सकते हैं। ऐसे में कोलकाता में बैठकर गृह मंत्री साजिश रच रहे हैं। गृह सचिव को चुनाव के दौरान क्यों परेशान किया जा रहा है? अमित शाह क्या समझ रहे हैं। सभी को बंद कर देंगे। चुनाव आयोग के काम में कर रहे हैं हस्तक्षेप उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कौन चला रहा है। अमित शाह तो नहीं चला रहे हैं? वह चुनाव आयोग के कार्य में हस्तक्षेप कर रहे हैं। मेरे सुरक्षा प्रभारी को हटा दिया गया है। इतने मंत्री कोलकाता में बैठे हैं, यह कभी जल, राशन, अम्फान के समय नहीं आते हैं। बाहरी गुंडाें से चुनाव नहीं करने देगी टीएमसी।भाजपा का लुटेरा शासन नहीं करने देंगे। जनसभा के अंत में उन्होंने योगी आदित्यनाथ को जवाब देते हुए दुर्गा सप्तशती का पाठ किया। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in