राष्ट्रपति से मिले ममता के प्रतिनिधि, कहा- विधायक ने रुपये के लेन-देन में की खुदकुशी
राष्ट्रपति से मिले ममता के प्रतिनिधि, कहा- विधायक ने रुपये के लेन-देन में की खुदकुशी

राष्ट्रपति से मिले ममता के प्रतिनिधि, कहा- विधायक ने रुपये के लेन-देन में की खुदकुशी

नई दिल्ली/कोलकाता, 15 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के बाद अब पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर विधायक देवेंद्र नाथ रॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। राज्यसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक चिट्ठी भी राष्ट्रपति को सौंपी है। इसमें विधायक की मौत से संबंधित प्रारंभिक जांच रिपोर्ट का जिक्र किया गया है। सीएम ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि विधायक इलाके में रुपये के लेन-देन में शामिल थे। उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिनमें उन्होंने अपनी मौत के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। वे दोनों भी रुपये के ट्रांसफर में शामिल रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि उनका शव उनके घर से थोड़ी दूरी पर एक मोबाइल दुकान के टीन वाले बरामदे में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया है। यहां अक्सर वह लोगों से मिलने जुलने आते थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस घटना की जांच राज्य सीआईडी को सौंप दी है और हमारी कोशिश है कि सच्चाई जल्द से जल्द उजागर हो। सीएम ने अपनी चिट्ठी में यह भी लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी इस मौत को राजनीतिक हत्या साबित करने में जुटी हुई है जो गलत है। मैं आश्वस्त करती हूं कि पश्चिम बंगाल में किसी की भी राजनीतिक हत्या नहीं हुई है और ना ही इस घटना का राजनीति से कोई लेना-देना है। बंगाल में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 2 दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि ने भी केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर विधायक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in