mamta-is-encouraging-central-forces-to-encircle-ravi-shankar-prasad
mamta-is-encouraging-central-forces-to-encircle-ravi-shankar-prasad

केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए उकसा रही हैं ममताः रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ऐसी पहली मुख्यमंत्री हैं, जो सार्वजनिक तौर पर केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए लोगों को उकसा रही हैं। रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि ममता बनर्जी पहली मुख्यमंत्री हैं जो सार्वजनिक तौर पर कह रही हैं कि सुरक्षा बलों का घेराव करो। यह बहुत गलत है। निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है और सुरक्षा बल उनकी मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब भाजपा की सरकार आ रही है और इस राज्य को विकास के मामलों में हम आगे बढ़ाएंगे। केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बंगाल के लिए हमने 123 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्वीकृत करके दिया है। ये सभी दुराचार और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के लिए हैं । उन्होंने कहा कि वे ममता को बार-बार पत्र लिखते रहे हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए सहमति दीजिए। बावजूद, कोई जवाब नही आया।प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री हैं, उनको फास्ट ट्रैक कोर्ट से क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि देश के 27 राज्यों ने इसे स्वीकार किया है और वहां काम शुरू हो गया है। लेकिन पश्चिम बंगाल में यह पिछले तीन साल से पेंडिंग है । उन्होंने ममता के इस रवैये को असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में कुल 20,221 दुराचार के मामले पेंडिंग हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in