mamta-government-reduced-one-rupee-from-petrol-and-diesel-prices
mamta-government-reduced-one-rupee-from-petrol-and-diesel-prices

ममता सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में से एक रुपया घटाया

कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में लगातार वृद्धि के बीच ममता बनर्जी की सरकार ने आज बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में एक रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। राज्य सचिवालय की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार रविवार रात 12 बजे से डीजल पेट्रोल की कीमतों पर एक रुपये की कटौती लागू होगी। यह कटौती राज्य सरकार राज्य कर में से होगी। इस संबंध में वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि बंगाल के लोगों को थोड़ी सी राहत देने के लिए ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के हिस्से के कर में से एक रुपये की कटौती की है। उल्लेखनीय है कि देशभर में डीजल, पेट्रोल सहित रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ रही है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार से भी बिना देरी किए डीजल व पेट्रोल की कीमतों में कमी करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in