mamta-could-not-even-give-agent-on-all-the-booths-in-nandigram-claims-shubhendu
mamta-could-not-even-give-agent-on-all-the-booths-in-nandigram-claims-shubhendu

शुभेन्दु का दावा, नंदीग्राम में सभी बुथों पर एजेंट भी नहीं दे सकीं ममता

01/04/2021 कोलकाता, 01 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नंदीग्राम में मतदान को लेकर सुबह से ही सरगर्मी तेज है। यहां से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा उम्मीदवार के तौर पर प्रतिद्वंदिता कर रहे शुभेंदु अधिकारी सुबह सुबह मतदान कर पूरे क्षेत्र में मतदान का जायजा लेने निकले हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने चुनाव आयोग की तैयारियों पर खुशी जाहिर की और कहा कि केंद्रीय बलों ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त की है। इससे ममता बनर्जी घबरा गई हैं। उन्होंने दावा किया कि बेगम ममता सौ फ़ीसदी मतदान केंद्रों पर अपना पोलिंग एजेंट भी नहीं दे सकी हैं। चुनाव आयोग ने नंदीग्राम की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर 22 कंपनी केंद्रीय बल की तैनाती की है। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि ममता बनर्जी सौ फीसदी बूथों पर एजेंट नहीं दे पाई हैं। मतदान अच्छा हो रहा हैं। नंदीग्राम में उनके (ममता) लोग नहीं हैं। क्यों एजेंट नहीं दे पाईं हैं, यह बेगम ही बता पाएंगी। उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी गुरुवार सुबह बाइक पर सवार होकर नंदीग्राम में नंदनायक बड़ो प्राइमरी स्कूल में वोट देने पहुंचे थे। गाडी के बजाये बाइक से आने की वजह बताते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सड़क बहुत ही संकरी है। ऐसे में कार में चलना मुश्किल होता। बताते चले कि शुभेंदु अधिकारी पहले हल्दिया के मतदाता थे, लेकिन वे इस चुनाव में नंदीग्राम के मतदाता बन गए हैं। शुभेंदु अधिकारी ने वोट देने के बाद मुस्कुराते हुए पत्रकारों को नया वोटर कार्ड दिखाया। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अच्छा वोट हो रहा है। ममता बेगम सौ फीसदी बूथों पर एजेंट नहीं दे पाई है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी के लोग नहीं हैं। इस कारण वह एजेंट नहीं दे पाई हैं। उन्होंने कहा कि ममता आंटी को गुंडागर्दी नहीं करनी चाहिए। उन्हें संयम रखना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in