mamta-banerjee-told-mithun-chakraborty-unfit-for-politics
mamta-banerjee-told-mithun-chakraborty-unfit-for-politics

ममता बनर्जी ने मिथुन चक्रवर्ती को बताया राजनीति के लिए अयोग्य

कोलकाता, 15 अप्रैल (हि. स.)। तृणमूल छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हमलावर हो गई हैं। उन्होंने मिथुन को राजनीति के लिए अयोग्य करार दिया है। गुरुवार शाम एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनमें राजनीति करने की कोई योग्यता नहीं है। हमने उन्हें राज्यसभा से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब वह पीडीएस की बात कर रहे हैं। वह कितना पीडीएस को समझते हैं? सिनेमा छोड़कर और क्या काम किया है? एक अभिनेता अचानक भाजपा में शामिल हो गए। अपने बेटे के कारण वह फंस गए हैं। वह राजनीति समझ नहीं पाते हैं। उल्लेखनीय है कि मिथुन चक्रवर्ती हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं और भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार सभाएं कर रहे हैं। चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का सिंडिकेट चल रहा है। देश में किसी की हिम्मत नहीं है, जो इनके खिलाफ बोल सके। चूंकि मैं बोलती हूं, इस कारण मुझे हराना चाहते हैं, लेकिन मैं स्ट्रीट फाइटर हूं और रहूंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग ने मुझ पर 24 घंटे प्रचार करने पर बैन लगा दिया था, लेकिन नरेन्द्र मोदी और अमित शाह किस भाषा में बात कर रहे हैं, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है? उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा के खिलाफ कौन बोल सकता है? एक लाख लोग को बंगाल में लाकर मुझसे नहीं लड़ पा रहे हैं। वे गुंडा और बाहरी नेता को लेकर आये हैं। यूपी, गुजरात से लेकर आये हैं। 1000 मंत्री यहां बैठे हैं। यहां होटल में हॉर्स पाइप लेकर बैठे हैं। त्रिपुरा में भी मानिक सरकार को इसी तरह हराया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आयोग के नियंत्रण में चल रहा है और पंचायत चुनाव में भी इतनी हिंसा नहीं हुई थी जितनी हिंसा इस चुनाव में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in