अमित शाह के आरोपों पर ममता बोलीं- मैंने नहीं कहा श्रमिक स्पेशल को कोरोना एक्सप्रेस
अमित शाह के आरोपों पर ममता बोलीं- मैंने नहीं कहा श्रमिक स्पेशल को कोरोना एक्सप्रेस

अमित शाह के आरोपों पर ममता बोलीं- मैंने नहीं कहा श्रमिक स्पेशल को कोरोना एक्सप्रेस

कोलकाता, 10 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस कहने संबंधी लगाए गए आरोपों पर सीएम ने बुधवार को सफाई दी है। बनर्जी ने दावा किया है कि उन्होंने श्रमिकों को लेकर वापस लौट रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस नहीं कहा है। दरअसल एक दिन पहले ही वर्चुअल रैली के जरिए अमित शाह ने बंगाल के लोगों को संबोधित किया है। उन्होंने कहा था कि देश भर में कोविड-19 महामारी से परेशान मजदूरों को घर लौट आने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें राज्य में घुसने की पहले अनुमति नहीं दी और जब ट्रेन चली तो इन ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस नाम दे दिया। बंगाल के मजदूर इस अपमान को कभी नहीं भूलेंगे। ममता बनर्जी ने उनके जख्मों पर नमक रखड़ा था। यही कोरोना एक्सप्रेस बंगाल की सत्ता से तृणमूल कांग्रेस की विदाई का द्वार बनेगी। बुधवार को अपराह्न मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब हुई। उनसे जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने दावा किया कि उन्होंने 'कोरोना एक्सप्रेस' नहीं कहा था। ममता ने कहा, "मैंने कहा था कि लोग श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कोरोना एक्सप्रेस कर रहे हैं। मैं कोरोना एक्सप्रेस नहीं बोली हूं।" दरअसल कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब होकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की अधिक संख्या को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि रेलवे जानबूझकर महामारी फैलाने की कोशिश कर रहा है। अधिक संख्या में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भेज रहा है। ऐसा लगता है जैसे ये ट्रेन कोरोना एक्सप्रेस हो गई हों। इसी को लेकर अमित शाह ने हमला बोला था। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in