mamata-banerjee-has-lost-public-support-in-nandigram-shubhendu
mamata-banerjee-has-lost-public-support-in-nandigram-shubhendu

नंदीग्राम में जनसमर्थन खो चुकी हैं ममता बनर्जी : शुभेन्दु

कोलकाता, 01 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम के मतदान केंद्र संख्या सात पर ममता बनर्जी दो घंटे तक बैठी रही थीं। ममता के जाने के बाद भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी भी उसी मतदान केन्द्र पर पहुंचे। इस मौके पर शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज कराने का अधिकार ममता को है लेकिन जिस तरह से वह एक मतदान केंद्र के अंदर धरना देकर बैठीं रही, वह सही नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी जानती हैं कि वह हार चुकी हैं। यहां उनका कोई जनसमर्थन नहीं है तो बौखलाहट में वह ऊलजुलूल बयानबाजी कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि ममता बनर्जी को जय श्रीराम से डर लगता है और इसीलिए वह बौखलाई हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in