majuli-residents39-long-standing-demand-met-sonowal
majuli-residents39-long-standing-demand-met-sonowal

माजुलीवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी: सोनोवाल

माजुली (असम), 18 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि माजुलीवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज पूरी हो रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों का असम व माजुलीवासियों की ओर से आभार ज्ञापित करता हूं। मुख्यमंत्री ने ये बातें माजुली में महाबाहु-ब्रह्मपुत्र परियोजना और माजुली तथा धुबरी में ब्रह्मपुत्र पर बनने वाले दो पुलों की आधारशिला रखे जाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राज्य में नमामी ब्रह्मपुत्र और नमामी बराक योजना आयोजित किया गया था, तो बहुत लोगों ने इसकी आलोचना किया था, लेकिन आज उन दोनों योजनाओं के चलते वाटर वे से संबंधित कई योजनाएं आरंभ हो रही हैं, जिसके चलते राज्य के लोगों को इसका काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में माजुली और धुबरी में दो बड़े पुलों का निर्माण कार्य आरंभ होने जा रहा है, यह असम के इतिहास में स्वर्णीम अक्षरों में लिखा जाएगा। इसके लिए मैं बेहद प्रसन्न हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने असम और पूर्वोत्तर को प्रगति के रास्ते पर आगे चलने का नेतृत्व दिया है, यह आपकी महानता है। आप इंसानियत की भावना से देश की जो सेवा किया है, उसको पूर्वोत्तर वासी कभी नहीं भूलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in