ला डाचा है दुनिया का सबसे पहला बर्फ तोड़ने वाला क्रूज

ला डाचा है दुनिया का सबसे पहला बर्फ तोड़ने वाला क्रूज
ला डाचा है दुनिया का सबसे पहला बर्फ तोड़ने वाला क्रूज

ला डाचा है दुनिया का सबसे पहला बर्फ तोड़ने वाला क्रूज लाइफ़स्टाइल डेस्क। क्रूज पर बैठकर ड्रिंक पीते हुए सूर्यास्त देखने के बारे में तो कइयों ने सोचा होगा। लेकिन, क्या आपने कभी कल्पना की है कि क्रूज पर आपको बर्फ से खेलने और स्नो स्कूटर चलाने का भी आनंद मिलेगा। अमीरों के लिए एक ऐसा ही क्रूज लॉन्च किया गया है जो ऐसी सुविधाओं से लैस होगा जिसकी कभी किसे ने कल्पना भी नहीं की होगी। ला डाचा नामक यह क्रूज 253 फीट लंबा है। दुनिया का पहला बर्फ तोड़ने वाला क्रूज- ला डाचा की खूबसूरती को देखकर यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह दुनिया का सबसे पहला बर्फ तोड़ने वाला क्रूज है। यह जमे हुए समुद्र की बर्फ की चादरों को तोड़कर आगे बढ़ने में सक्षम है। ये क्रूज आपको धरती के उत्तर से लेकर दक्षिण तक की सैर कराएगा। दुनिया के अमीर लोगों के लिए बनाए गए इस क्रूज में 12 यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध है। इस क्रूज में एक हफ्ते की यात्रा के लिए आपको 665,000 पाउंड (लगभग 6.35 करोड़ रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। इस आलीशान क्रूज को बनाने में 79.5 मिलियन पाउंड (759 करोड़ रुपये) का खर्च आया है। स्टाइल में घूमने का आएगा मजा- इस आलीशान क्रूज में ऐसी सुविधाएं हैं जो कहीं नहीं मिलती। इसमें दो हेलीकॉप्टर, एक स्नो स्कूटर, चार जेट स्की और बर्फ में खेलने की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। यह क्रूज अंटार्कटिक से लेकर आर्कटिक तक की यात्रा करने में सक्षम है। इसमें एक वीआईपी लाइफबोट है जो चंद मिनटों में यात्रियों को समुद्र में व्हेल और अन्य मछलियों की कलाबाजियां दिखाने ले जा सकता है। यहां सारी सुविधाएं सात सितारा स्तर की होंगी। यह आर्कटिक में पेंग्विन दिखाने और मध्यरात्रि का सूर्य दिखाने भी ले जा सकेगा। समुद्र के नीचे लगा सकेंगे डुबकी- इस क्रूज पर ट्राइटन 1650/3 एलपी पनडुब्बी भी मौजूद है। यह मिनी पनडुब्बी तीन लोगों को समुद्र में 500 मीटर नीचे ले जाने में सक्षम है। ये 12 घंटों तक पानी के नीचे रह सकेगी। ये क्रूज रूसी अरबपति ओलेग टिंकोव की है। हालांकि, फिलहाल वे किसी मुकदमे के कारण बेल पर हैं और इस क्रूज का लुत्फ नहीं उठा सकते। टिंकोव ने कहा, मेरे लिए एक और क्रूज खरीद सनडेक पर बैठे रहना बेहद उबाऊ है। दुनिया में मेडटेरेनियन और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप के अलावा देखने को बहुत कुछ है। यह दुनिया के तटों को सिर्फ पांच फीसदी हिस्सा है। मैं नई जगहों की खोज करने के लिए काफी उत्साहित हूं। दुर्गम स्थानों पर पहुंच सकेगा क्रूज- ला डाचा सर्दियों में भी ऐसे स्थानों पर जा सकेगा जहां अन्य क्रूज सिर्फ गर्मियों के मौसम में ही जा सकते हैं। इस क्रूज में दो मास्टर बेडरूम हैं। टिंकोव ने कहा है कि वे इसे निजी क्रूज नहीं बनाएंगे और यह अमीर यात्रियों की बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा, इस क्रूज के खर्चे को दो परिवार बांट सकते हैं और दोनों ही परिवार को एक स्तर की ही सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा इसमें अतिथियों के चार और कमरे मौजूद हैं। इस क्रूज पर यात्री 40 दिन तक समुद्र में यात्रा कर सकते हैं। ला डाचा की वेबसाइट पर उन जगहों के नाम दिए गए हैं जहां अगले 18 महीनों में यह यात्रा करेगा। फिलहाल यह क्रूज सेशेल्स और मालदीव की यात्रा पर जाएगा और दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच यह अंटार्कटिक की यात्रा करने के लिए तैयार होगा। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in