सुशांत सिंह के बॉडीगार्ड का बयान, कहा- अभिनेता की बीमारी से बेफिक्र रिया करती थीं छत पर पार्टियां
सुशांत सिंह के बॉडीगार्ड का बयान, कहा- अभिनेता की बीमारी से बेफिक्र रिया करती थीं छत पर पार्टियां

सुशांत सिंह के बॉडीगार्ड का बयान, कहा- अभिनेता की बीमारी से बेफिक्र रिया करती थीं छत पर पार्टियां

सुशांत सिंह के बॉडीगार्ड का बयान, कहा- अभिनेता की बीमारी से बेफिक्र रिया करती थीं छत पर पार्टियां नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में तमाम बातें सामने आ रही हैं। इस पूरे मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लग रहे हैं। सुशांत के पिता द्वारा दर्ज कराई एफआईआर के बाद रिया फंसती नजर आ रही हैं। इस बीच सुशांत के बॉडीगार्ड ने भी कई खुलासे किए हैं। पंजाब मेें अनलॉक 3.0 में जिम-याेग केंद्र खुलेंगे 5 अगस्त से, होटल-रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक Open एक चैनल से बातचीत में बॉडीगार्ड ने कहा कि ‘सुशांत सिंह राजपूत के घर अक्सर पार्टियां होती थीं। जिनमें वो शामिल नहीं होते थे। घर के बहुत सारे फिजूलखर्चे थे। जिनसे सुशांत का कोई वास्ता नहीं था। वो अक्सर बीमार रहते थे। वो अपने कमरे में सोते रहते थे जबकि उनके घर की छत पर पार्टियां चलती थीं। पार्टियों में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता, उनकी मां, भाई और दोस्त होते थे।’ बॉडीगार्ड ने रिया चक्रवर्ती पर लगे आरोपों पर कहा कि ‘मामले की जांच होनी चाहिए और सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलना चाहिए। रिया से मिलने के बाद सुशांत के व्यवहार में काफी बदलाव आया था। उनके जितने स्टाफ थे सबको बदल दिया गया था। केवल मैं ही अकेला पुराना स्टाफ था जो बचा था।’ सुशांत की मौत में नया टर्न, रिया चक्रवर्ती लापता, लुकआउट नोटिस जारी कर सकती बिहार पुलिस बॉडीगार्ड ने कहा कि ‘सुशांत के घर पर केवल रिया चक्रवर्ती के परिवार वालों का ही आना जाना होता था। सुशांत के घरवाले कभी नहीं आते थे। पैसे का हिसाब किताब रिया चक्रवर्ती ही करती थीं। ऐसे में घर के जितने भी खर्चे होते थे सब सुशांत के पैसे पर ही होते थे। सुशांत के अपने खर्चे बहुत कम थे लेकिन अगर 15 करोड़ एक साल में खर्च हो गए तो उसकी जांच होनी चाहिए।’ सुशांत को दवा के ओवरडोज देने के सवाल पर बॉडीगार्ड ने कहा कि ‘हम लोग जब भी उनसे मिलना चाहते थे तो हमें बताया जाता था कि सर सो रहे हैं। पहले तो सब ठीक था लेकिन यूरोप टूर के बाद से उनकी तबीयत खराब होनी शुरू हुई। उसके बाद से वो अक्सर बीमार रहने लगे थे।’ Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in