पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार 117 नये मामले, 764 की मौत

पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार 117 नये मामले, 764 की मौत
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार 117 नये मामले, 764 की मौत

पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार 117 नये मामले, 764 की मौत देश में कोरोना संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा अब तक 36,511 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लगातार दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के 55 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी वृद्धि हो रही है और एक दिन में 36 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की तुलना में नये मामले अधिक आने से सक्रिय मामलों में 19,785 की वृद्धि हुई है जिससे इनकी संख्या 5,65,103 हो गयी है। Single-day spike of 57,117 positive cases & 764 deaths in India in the last 24 hours. Total #COVID19 positive cases stand at 16,95,988 including 5,65,103 active cases, 10,94,374 cured/discharged & 36,511 deaths: Health Ministry pic.twitter.com/GREXC59OCy — ANI (@ANI) August 1, 2020 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 57,117 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो गयी है जबकि 764 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इस अवधि में 36,569 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 10,94,374 हो गयी है। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में सक्रिय मामले घटे हैं जबकि शेष अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। दिल्ली में सक्रिय मामले 38, हरियाणा में 180, हिमाचल प्रदेश में 14, मिजोरम में नौ, त्रिपुरा में 93 और उत्तराखंड में 58 कम हुए हैं। ऑटो सेक्टर में मारुति की सेल लौटी पटरी पर, जुलाई में सबसे ज्यादा बिक्री इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2512 की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,50,966 पर पहुंच गये तथा 265 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,994 हो गया। इस दौरान 7543 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,158 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस अवधि में मरीजों की संख्या 2,305 बढ़ी है और यहां अब 72,013 सक्रिय मामले हैं1 मरने वालों का आंकड़ा 84 बढ़कर 2,314 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 49,788 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामले बढ़कर 57,968 हो गये हैं तथा 3935 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 1,83,956 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में सर्वाधिक 6,468 सक्रिय मामले बढ़े हैं जिससे इनकी कुल संख्या 75,720 हो गयी और 1,349 लोगों की मौत हुई है। यहां 63,864 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 34,968 सक्रिय मामले हैं तथा इस महामारी से 1630 लोगों की मौत हुई है जबकि 48,863 मरीज ठीक हुए हैं। देश का पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल संक्रमण के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य में कोरोना वायरस के 20,233 सक्रिय मामले हैं तथा 1,581 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 48,374 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 16,796 सक्रिय मामले हैं और 519 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 45,388 लोग इस महामारी से ठीक हुए थे। मरीजों के बढ़ते मामले में इसके बाद बिहार का स्थान है और वहां सक्रिय मामले 17,579 हो गये हैं तथा 296 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 33,358 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। गुजरात में सक्रिय मामले 14090 हो गये हैं तथा 2,441 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 44,907 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आ गयी है और यहां मरीजों की संख्या दिन ब दिन घट रही है। राजधानी में सक्रिय मामले घटकर 10,705 रह गये हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 3963 हो गयी है तथा अब तक 1,20,930 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 867, राजस्थान में 674, पंजाब में 386, जम्मू-कश्मीर में 377, ओडिशा में 177, झारखंड में 106, असम में 98, उत्तराखंड में 80, केरल में 72, छत्तीसगढ़ में 53, पुड्डुचेरी में 49, गोवा में 45 , त्रिपुरा में 21, चंडीगढ़ में 15, हिमाचल प्रदेश में 14 , लद्दाख में सात ,मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in