यूपी में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 4453 नए मामले मिले
यूपी में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 4453 नए मामले मिले

यूपी में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 4453 नए मामले मिले

यूपी में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 4453 नए मामले मिले लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तमाम कोशिशों के बाद राज्य में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को तो प्रदेश में पहली बार 4000 से अधिक संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4453 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 85 हजार 261 हो गई है। इसमें से 48 हजार 663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार 968 हो गई है। वहीं कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 1630 हो गई है। एक दिन में सर्वाधिक टेस्टिंग हुई अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम लगातार बड़ी संख्या में टेस्टिंग कर रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 1 लाख 15 हजार 618 सैंपल्स की जांच हुई। यह एक दिन में जांच की अबतक की सर्वाधिक संख्या है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 23 लाख 25 हजार 428 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कल 5 सैंपल के 3358 पूल लगाए गए जिसमें से 531 में पॉजिटिविटी पाई गई और 10 सैंपल के 302 पूल लगाए गए जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी पाई गई। अखिलेश बोले- योगी सरकार की अदूरदर्शी नीतियों के चलते पिछड़ गया यूपी 7 करोड़ 44 लाख से अधिक लोगों का हो चुका सर्विलांस अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हमारी मेडिकल टीमें लगातार सर्विलांस का काम कर रही हैं। अभी तक 40 हजार 823 इलाकों का सर्विलांस का काम पूरा हो चुका है। इनमें 1 करोड़ 47 लाख 08 हजार 791 घर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 7 करोड़ 44 लाख 89 हजार 777 लोग सर्विलांस के दायरे में आ चुके हैं। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in