अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार, 1.5 लाख की मौत
अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार, 1.5 लाख की मौत

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार, 1.5 लाख की मौत

अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार, 1.5 लाख की मौत वाशिंगटन। विश्व की महाशक्ति माने वाले देश अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार सामने आ रहे नए मामलों से देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख को पार कर 4,558,994 पर पहुंच गयी। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 153,311 हो गयी हैं। इस महामारी से कैलिफोर्निया सबसे अधिक प्रभावित हुआ जहां अभी तक 500,057 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोलंबिया की कोयला खदान में विस्फोट, 6 की मौत, बचाव कार्य जारी इसके अलावा फ्लोरिडा में 470,386, टेक्सास में 435,95, न्यूयॉर्क में 415,014, जॉर्जिया में 18में 6,352, न्यू जर्सी 181,660, इलिनोइस में 180,115 और एरिज़ोना में 174,010 तथा नॉर्थ कैरोलिना में कोरोना के अबतक 122,298 मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं। न्यूयॉर्क कोरोना से हुई मौतों के मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। यहां इस घातक वायरस के प्रकोप से अब तक 32,689 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि न्यूजर्सी में यह आंकड़ा 15,819 और कैलिफोर्निया में 9,160 तथा मैसाचुसेट्स में 8,609 का हैं। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in