जज और बेटे की मौत बनी एक मिस्ट्री, परिवार के लिए काल बने आटा और लेडी
जज और बेटे की मौत बनी एक मिस्ट्री, परिवार के लिए काल बने आटा और लेडी

जज और बेटे की मौत बनी एक मिस्ट्री, परिवार के लिए काल बने आटा और लेडी

जज और बेटे की मौत बनी एक मिस्ट्री, परिवार के लिए काल बने आटा और लेडी बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिला न्यायालय में पदस्थ एडीजे और उनके बेटे की हुई मौत के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जानकारी के अनुसार एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभियान राज त्रिपाठी की फूड प्वाइजनिंग का इलाज करते नागपुर में मौत हो गई थी। एडीजे महेंद्र त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने एक महिला को पापा और भाई की मौत का जिम्मेदार बताते हुए साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया है। इस मामले में आशीष राज का कहना है कि संध्या सिंह नामक महिला ने पापा को आटा दिया था जिसकी रोटी खाने के बाद उन तीनों की तबीयत बिगड़ी और जिससे पापा और बड़े भाई की मौत हो गई। उन्होंने आगे बताया कि संध्या सिंह पिछले दस सालों से उनके पापा के संपर्क में थीं और कई तरीकों से उनके परिवार को खत्म करने की पहले भी कोशिश कर चुकी थी। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए हैं ये 7 बड़े आरोप पूरे मामले का खुलासा करते हुए आशीष ने कहा, “पापा ने रास्ते में मुझे बताया था कि बेटा यह आटा एक संध्या सिंह नाम की लेडी है, उसने 20 तारीख को कोर्ट के बाहर मुझसे मंगवाया। उसने बोला कि पंडित से पूजा करवाने के लिए चाहिए और अपने घर पर पूरा मिला दीजिएगा तो इससे सब का स्वास्थ्य अच्छा होगा और अच्छी समृद्धि होगी। पापा बोले- बेटा, यह वही आटा था जो मैंने अपने घर के आटे में मिलवा दिया था।” बेटे ने इस बारे में कहा कि बहुत ज्यादा ही क्रूर तरीके से उनके परिवार में हत्या की गई है। 4 लोगों का एक साथ सफाया करना पूरे परिवार का और इसमें कहीं से कहीं उन पर उंगली भी नहीं उठे, ऐसा षड्यंत्रकारी प्लान बनाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि जिला न्यायालय में पदस्थ एडीजे और उनके बेटे की शनिवार रात में संदिग्ध परिस्थितियों में नागपुर अस्पताल में मौत हो गई। घर में ही रोटी खाने के बाद दोनों का स्वास्थ्य बिगड़ा था। उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता ने लगाए अकाउंट से 15 करोड़ ट्रांसफर करने का आरोप रोटी खाने के बाद छोटे बेटे की जान बच गई। वही मां ने रोटियां नहीं खाई थी। जिससे वह भी सुरक्षित है। घटना के बाद पुलिस ने एडीजे के मकान को सील कर आटा भी जब्त किया है। आटे का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। नागपुर में बीती रविवार को पिता-पुत्र की मौत के बाद उनके शव को कटनी जिले में स्थित उनके गृह ग्राम लाया गया था, जहां सोमवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया गया है। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in