हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर 78.56 प्रतिशत, संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार के पार
हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर 78.56 प्रतिशत, संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार के पार

हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर 78.56 प्रतिशत, संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार के पार

हरियाणा में कोरोना रिकवरी दर 78.56 प्रतिशत, संक्रमितों का आंकड़ा 33 हजार के पार चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब उत्तरोत्तर गम्भीर रूप धारण करती जा रही है। राज्य में आज सायं तक कोरोना के 755 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 33631 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 413 लोगों की मौत हो चुकी है और 26420 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले अब 6798 हैं। सचिन पायलट ने राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष को दी बधाई, गहलोत की खिंचाई! राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण पॉजिटिव दर 5.83 प्रतिशत, रिकवरी दर 78.56 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं तथा इनमें कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य के गुरूग्राम और फरीदाबाद जिले कोरोना मामलों की दृष्टि से तालिका में सबसे ऊपर हैं जहां अब तक क्रमश: कुल 8912 और 8295 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी और अम्बाला जिलों में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कोरोना के 91, फरीदाबाद 198, अम्बाला 75, पंचकूला 46, जींद 43, पानीपत 38, करनाल और रोहतक 35-35, रेवाड़ी 32, सोनीपत 26, सिरसा 21, फतेहाबाद 18, पलवल 17, हिसार और यमुनानगर 14-14, नूंह और कुरूक्षेत्र 13-13, महेंद्रगढ़ 10, कैथल सात, भिवानी चार, चरखी दादरी तीन और झज्जर में दो मामले आये। अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी, नाइट कर्फ्यू खत्म-जिम खोलने की इजाजत राज्य कोरोना के कारण अब तक 413 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें 296 पुरूष और 117 महिलाएं हैं। इनमें से फरीदाबाद 129, गुरूग्राम 122, सोनीपत 32, रोहतक 22, अम्बाला 14, पानीपत 13, नूंह 11, झज्जर, करनाल और हिसार दस-दस, पलवल नौ, रेवाड़ी आठ, भिवानी और जींद पांच-पांच, यमुनानगर तीन, कुरूक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद और पंचकूला में दो-दो तथा महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी में एक-एक मौत होने की बुलेटिन में पुष्टि की गई है। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in