राखी के दिन ऐसे सजाएं पूजा की थाली
राखी के दिन ऐसे सजाएं पूजा की थाली

राखी के दिन ऐसे सजाएं पूजा की थाली

राखी के दिन ऐसे सजाएं पूजा की थाली लाइफ़स्टाइल डेस्क। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2020) का त्योहार इस साल 3 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी में सजी-संवरी थाली देखकर भाई भी खुश हो जाता है। आजकल मार्केट में आसानी से रेडी मेड थाली मिल जाती हैं। लेकिन रक्षाबंधन के दिन भाई के लिए थाली सजाने का एहसास ही प्यारा होता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि राखी के दिन आप पूजा की थाली कैसे सजा सकती हैं। इसके अलावा थाली में किन चीजों का शामिल करना शुभ माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा की थाली में कुमकुम, मिठाई, दीपक, चावल और श्रीफल के अलावा कलश को भी रखना शुभ होता है। पुराणों में कहा गया है कि पूजा की थाल में अगर जल का कलश नहीं होता, तो पूजा की थाल अधूरी होती है। माना जाता है कि कलश में देवताओं का वास होता है। इसके अलावा पूजा की थाल में दही रखना भी शुभ होता है। ऐसे सजाएं राखी की थाली रक्षाबंधन के दिन राखी की थाली सजाने के लिए सबसे पहले गोटेदार कपड़े से थाल को कवर कर लें। कोशिश करें कि कपड़ा लाल रंग का हो। इसके बाद थाल के बीच में स्वास्तिक बनाएं और उसपर मिट्टी का दीपक रखें। अब थाल में छोटी-छोटी कटोरियों को रखें और उसमें कुमकुम, हल्दी, चावल, दही और अक्षत आदि रखें। थाल में बाईं ओर राखी रखें और दाईं ओर मिठाई रखें। थाली में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा भी रख सकते हैं। मंत्र- माना जाता है कि भाई को राखी बांधते समय मंत्र पढ़ना शुभ होता है। ऐसे में आप भाई की कलाई पर राखी बांधते समय ये मंत्र पढ़ सकती हैं। येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्रो महाबल:। तेन त्वाम प्रति बच्चामि, रक्षे! मा चल, मा चल। Thank You, Like our Facebook Page - @24GhanteUpdate 24 Ghante Online | Latest Hindi News-24ghanteonline.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in