महाराष्ट्र में सभी चुनाव महाविकास आघाड़ी एकसाथ लड़ेगी
महाराष्ट्र में सभी चुनाव महाविकास आघाड़ी एकसाथ लड़ेगी

महाराष्ट्र में सभी चुनाव महाविकास आघाड़ी एकसाथ लड़ेगी

- उद्धव ठाकरे और अजीत पवार के बीच महत्वपूर्ण निर्णय मुंबई, 23 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र में आगामी सभी चुनाव महाविकास आघाड़ी एकसाथ मिलकर लड़ेगी। यह निर्णय गुरुवार को दादर स्थित स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक में हुई बैठक में लिया गया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, उद्योगमंत्री सुभाष देसाई सहित महाविकास आघाड़ी के कई मंत्री उपस्थित थे। गुरुवार को दादर में रायगढ़ जिले में महाविकास आघाड़ी के बीच चल रही तनातनी की वजह से बैठक आयोजित की गई थी। इसका कारण रायगढ़ जिले की पालकमंत्री अदिति तटकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की हैं और यहां अधिकांश विधायक शिवसेना के हैं। बैठक में तय किया गया कि महाविकास आघाड़ी में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना शामिल है। इसलिए जहां जिस दल के जनप्रतिनिधि अधिक होंगे, वहां का नेतृत्व उसी दल को दिया जाएगा। साथ ही सूबे में स्थानीय निकाय चुनाव से लेकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव तीनों दल अपनी क्षमता के अनुसार एक-दूसरे के साथ मिलकर ही लड़ेंगे। इससे किसी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। बैठक का अन्य ब्योरा गोपनीय रखा गया है। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि तीनों दल इस समय मिलकर सरकार चला रहे हैं। सूबे की जनता इनका हर क्रिया-क्लाप देख रही है, इसलिए इस निर्णय से किसी को ताज्जुब नहीं होने वाला है। आम जनता ने इन तीनों दलों को सबक सिखाने के लिए मन बना रखा है, इसलिए जब भी चुनाव होगा, जनता इन्हें सबक सिखाएगी। महाजन ने कहा कि भाजपा को इससे कोई चिंता नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in