महाविकास आघाड़ी में मतभेद नहीं: प्रफुल्ल पटेल

महाविकास आघाड़ी में मतभेद नहीं: प्रफुल्ल पटेल
महाविकास आघाड़ी में मतभेद नहीं: प्रफुल्ल पटेल

मुंबई, 07 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि महाविकास आघाड़ी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। तीनों सहयोगी दलों में बेहतर तालमेल है और बेहतर काम हो रहा है। प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को गोंदिया में पत्रकारों को बताया कि शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में किसी भी मुद्दे को लेकर मतभेद नहीं है। 10 आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर जो भी गलतफहमी थी वह दूर हो चुकी है। इस समय मुख्यमंत्री व सरकार का हर मंत्री कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बताया कि अहमदनगर जिले के पारनेर नगर निगम में जो 5 पार्षद राकांपा में शामिल हुए, इसके लिए अजीत पवार को दोषी नहीं माना जा सकता है। यह स्थानीय स्तर पर निर्णय लेना पड़ता है। इस मुद्दे पर दोनों दलों में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। संजय राऊत ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना ,कांग्रेस व राकांपा तीनों मिलकर पूरे 5 साल तक सरकार चलाने वाले हैं। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि कुछ लोग महाविकास आघाड़ी में रह रहकर मतभेद की बात प्रचारित कर रहे हैं। थोरात ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों सहयोगी दलों में इस तरह का कोई मतभेद नहीं है। यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मुख्यमंत्री सहित पूरे मंत्रिमंडल का एक दूसरे पर पूरा विश्वास है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in