mahatma-gandhi39s-statue-situated-in-parliament-house-complex-was-removed-from-gate-number-one-and-placed-near-gate-number-three
mahatma-gandhi39s-statue-situated-in-parliament-house-complex-was-removed-from-gate-number-one-and-placed-near-gate-number-three

संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा गेट नंबर एक से हटाकर गेट नंबर तीन के पास लगाई गई

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। पहले यह प्रतिमा संसद भवन के गेट नंबर एक के समीप थी, अब इसे हटाकर गेट नंबर तीन के पास कर दिया गया है। नए संसद भवन की इमारत के निर्माण कार्य के लिए प्रतिमा को हटाया गया है। संसद की नई इमारत के निर्माण का कार्य 15 जनवरी से शुरू हो गया है। इस इमारत के निर्माण का जिम्मा टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते वर्ष 10 दिसम्बर को नई संसद की सेंट्रल विस्टा परियोजना की नींव रखी थी। नए संसद भवन की इमारत का आकार त्रिकोणीय होगा और यह वर्ष 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगा। नई संसद अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। सरकार ने वर्ष 2022 में संसद के मानसून सत्र को नए भवन में आयोजित करने की योजना बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in