maharashtra-has-the-capacity-to-vaccinate-15-lakh-per-day-uddhav-thackeray
maharashtra-has-the-capacity-to-vaccinate-15-lakh-per-day-uddhav-thackeray

महाराष्ट्र में प्रतिदिन 15 लाख टीकाकरण की क्षमता : उद्धव ठाकरे

मुंबई, 28 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की क्षमता प्रतिदिन 15 लाख कोरोना रोधी टीकाकरण की है और इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रविवार को राज्य में 7 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगा, यह देश में किसी राज्य का एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतना जरूरी है। मुख्यमंत्री ठाकरे ने सोमवार को मालाड में 2170 बेड क्षमता के फिल्ड अस्पताल का उद्घाटन किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है। राज्य में तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। साथ ही राज्य में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से संक्रमित मरीज भी मिले हैं। इसलिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए। इसी वजह से आज मालाड और बांद्रा में जंबो कोविड उपचार केंद्र शुरू किए गए हैं। यह अस्पताल इसी तरह खाली ही रहें, यही ईश्वर से प्रार्थना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है। जब राज्य में कोरोना आया था, उस समय किसी भी तरह का अनुभव नहीं था, लेकिन अब सरकार हर तरह की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ लोगों को सावधानी बरतना जरूरी है। मौके पर राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे, बृहन्मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडणेकर और नगरायुक्त इकबाल चहल आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in