maharashtra-ed-custody-of-anil-deshmukh39s-two-secretaries-till-july-1
maharashtra-ed-custody-of-anil-deshmukh39s-two-secretaries-till-july-1

महाराष्ट्र : अनिल देशमुख के दोनों सचिवों को एक जुलाई तक ईडी की कस्टडी

-ईडी ने दूसरा समन जारी कर देशमुख को पूछताछ के लिए अगले हफ्ते बुलाया मुंबई, 26 जून (हि.स.)। सौ करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने शनिवार को पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के दो सहयोगियों- कुंदन शिंदे और संजीव पालांडे को एक जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया है। वहीं ईडी ने आज पूछताछ के लिए देशमुख के उपस्थित नहीं होने पर उनको दूसरा समन जारी किया है और उनसे अगले सप्ताह ईडी दफ्तार में उपस्थित होने के लिए कहा है। ईडी ने शुक्रवार को देशमुख के मुंबई और नागपुर स्थित पांच ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। छापेमारी की कार्रवाई खत्म होने के बाद ईडी के अधिकारी देशमुख के दो निजी सचिवों- कुंदन शिंदे और संजीव पालांडे को पूछताछ के लिए दफ्तर ले गए थे, जहां देर रात उनको गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद ईडी ने देशमुख को समन भेजकर पूछताछ के लिए शनिवार को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन देशमुख नहीं गए। देशमुख के वकील जयवंत पाटिल ने बताया कि ईडी ने समन के साथ कोई भी दस्तावजे नहीं दिया है। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि ईडी किस मामले पर अनिल देशमुख से पूछताछ करना चाहती है। इसी वजह से अनिल देशमुख आज ईडी दफ्तर में नहीं गए। इसके बाद ईडी सूत्रों ने बताया कि अनिल देशमुख को दूसरा समन जारी कर अगले सप्ताह ईडी दफ्तर में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in