maharashtra-budget-session-governor-says-center-owes-rs-29-thousand-crore-to-the-state
maharashtra-budget-session-governor-says-center-owes-rs-29-thousand-crore-to-the-state

महाराष्ट्र बजट सत्र : राज्यपाल बोले, केंद्र के पास राज्य का 29 हजार करोड़ रुपये बकाया

मुंबई, 01 मार्च (हि. स.)। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा कि केंद्र सरकार के पास राज्य का 29 हजार करोड़ रुपये बकाया है। कोरोना की वजह से राज्य में 35 फीसदी कम राजस्व वसूली हुई है, इससे राज्य की आर्थिक स्थिति खराब है। यह रकम मिलने पर राज्य को राहत मिल सकती है। राज्यपाल कोश्यारी सोमवार को विधानभवन में बजट सत्र से पहले अभिभाषण दे रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि पिछले एक साल से राज्य कोरोना के संकट के दौर से गुजर रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना संकटकाल में स्वास्थ्य विभाग को किसी भी तरह धन की कमी महसूस नहीं होने दी गई। सरकार ने इस संकट काल में किसानों ,मजदूरों तथा गरीब जनता के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायी हैं। राज्य सरकार केंद्र सरकार की ओर शुरू की गई योजनाओं को पूरा करने के लिए अंशदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य की आर्थिक स्थिति को सुधारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आधे घंटे तक अपना पूरा अभिभाषण मराठी भाषा में ही पढ़ा और कहा कि राज्य में मराठी भाषा को समृद्ध किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in