Maharashtra: 10 children killed in fire in Bhandara district hospital
Maharashtra: 10 children killed in fire in Bhandara district hospital

महाराष्ट्र: भंडारा जिले के अस्पताल में लगी आग, 10 बच्चों की मौत

- मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी: मुख्यमंत्री राजबहादुर यादव मुंबई, 09 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित जिला सिविल अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में बीती देर रात 2 बजे अचानक आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई। इस घटना में 7 बच्चों को बचा लिया गया है। सभी बच्चों की उम्र 1 से 3 महीने के बीच बताई जा रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस घटना को दुखद बताया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। भंडारा सिविल अस्पताल के अनुसार, सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट में जिस वक्त आग लगी तब वहां कुल 17 नवजात बच्चे मौजूद थे। यहां नर्स से यूनिट में आग लगने की सूचना मिलने पर तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन 10 बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखद है। इस घटना में जिन दस बच्चों की मौत हुई है, उनमें 3 की जलने से व 7 की दम घुंटने से मौत हुई है। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी मिलेगा, उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों में रोष फैल गया है। अस्पताल में जिन लोगों के बच्चे थे, उसके परिजन अस्पताल के बाहर जमा हो गए हैं। जमा भीड़ ने यहां डॉक्टर, नर्स सहित अस्पताल स्टाफ पर सोये रहने का आरोप लगाया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in