lok-sabha-speaker-seeks-cooperation-for-smooth-running-of-house-in-all-party-meeting
lok-sabha-speaker-seeks-cooperation-for-smooth-running-of-house-in-all-party-meeting

लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सदन के सुचारू संचालन के लिए मांगा सहयोग

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से संसद के बजट सत्र को सुचारू ढ़ंग से चलाने के लिए सहयोग मांगा। शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बिरला ने कहा कि उन्होंने लोकसभा में सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया है कि सदन की गरिमा का सम्मान किया जाये और सदन की कार्यवाही के सुचारू ढंग से संचालन के लिए उनका सहयोग मांगा है। बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण की गरिमा का उचित सम्मान होना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सदस्य लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और सदन उनकी भावनाओं को व्यक्त करने का आदर्श स्थान है। उन्होंने सभी दलों को आश्वासन दिया कि सभी सदस्यों को बजट सहित अन्य मुद्दों पर सदन के नियमों के अंतर्गत अवसर दिया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in