जनवरी अंत तक मुंबई में शुरू होगी लोकल ट्रेन सेवा: मुख्यमंत्री ठाकरे

local-train-service-will-start-in-mumbai-by-end-of-january-chief-minister-thackeray
local-train-service-will-start-in-mumbai-by-end-of-january-chief-minister-thackeray

मुंबई, 25 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा जनवरी अंत तक शुरू की जाएगी। इस संबंध में अधिकारी आवश्यक कार्रवाई पूरा करें। सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मुख्य सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार अजोय मेहता, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव आशिषकुमार सिंह, प्रधान सचिव विकास खारगे, सचिव आबासाहेब जराड, मुंबई नगरनिगम के आयुक्त इक्बालसिंह चहल, आपदा व्यवस्थापन संचालक अभय यावलकर , मध्य रेलवे के महाव्यवस्थापक संजीव मित्तल, पश्चिम रेलवे के महाव्यवस्थापक आलोक कंसल, मुंबई पोलीस आयुक्त परम बीर सिंह सहित तमाम अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में कोरोना संबंधी रिपोर्ट पर चर्चा की गई। मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या हर दिन घट रही है। इसे देखते हुए मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा शुरू किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई । इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी के अंत तक इस बारे में प्रशासन पूरी तैयारी करें, इसके बाद वह इस बारे में अंतिम निर्णय लेने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन की घोषणा के बाद 24 मार्च 2020 को मुंबई में पूरी लोकल ट्रेन सेवा ठप कर दी गई थी। इसके बाद लोकल सेवा अत्यावश्यक कर्मचारियों के लिए शुरू की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in