lk-advani-gets-first-vaccine-for-corona-vaccine-in-aiims
lk-advani-gets-first-vaccine-for-corona-vaccine-in-aiims

लालकृष्ण आडवाणी ने एम्स में लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की पहला टीका लगवाया। इस दौरान आडवाणी ने कोरोना के नियमों का खास ध्यान रखते हुए अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था। दरअसल, कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है। जिसमें 60 साल के ऊपर उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही गंभीर बीमारी वाले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 93 वर्षीय लालकृष्णा आडवाणी ने कोरोना वैक्सीन लगवाया। आडवाणी वर्ष 2002 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उप-प्रधानमंत्री रहे थे। उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीका लगवा कर की थी। इसके पश्चात् एक-एक कर दिग्गजों द्वारा कोरोना का टीका लगवाने का क्रम चल पड़ा। बीते दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने वैक्सीन की पहली डोल ली थी। जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन एवं कई राज्यों कि मुख्यमंत्री पहले ही टीका लगवा चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in