Coronavirus Live: बिहार में मिले 3,521 नए संक्रमित, राज्य में पीड़ितों की संख्या 54 हजार पार
Coronavirus Live: बिहार में मिले 3,521 नए संक्रमित, राज्य में पीड़ितों की संख्या 54 हजार पार

Coronavirus Live: बिहार में मिले 3,521 नए संक्रमित, राज्य में पीड़ितों की संख्या 54 हजार पार

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 57,117 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 764 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16,95,988 हो गई है और अबतक 36,511 मौतें हुई हैं. फिलहाल 5,65,103 एक्टिव केस हैं और 10,94,374 लोग रिकवर हो चुके हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 80 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 88 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट… Coronavirus Live Updates: यूपी में बीते 24 घंटे में 4453 नए मामले सामने आए हैं. 4453 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 85 हजार 261 हो गई है. इसमें से 48 हजार 663 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हजार 968 हो गई है. वहीं कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 1630 हो गई है. बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 3521 नए कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाए गए हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी, पटना के डीएम कुमार रवि और जदयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पटना जिले में 594 नए संक्रमित पाए गए हैं. नए मामलों में 2502 नए केस शुक्रवार के पाए गए हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 54508 हो गई है. इधर कोरोना से संक्रमित होनेवाले 35473 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं. रिकवरी रेट 65.08 प्रतिशत है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना संक्रमित एक्टिव केस के मामले में राज्य में पहले नंबर पर आ गया है. अब यहां पर 2,508 मरीजों का अस्पताल में चल चल रहा है, जबकि इंदौर में यह संख्या 2,060 है. ऐसे में अब तक प्रदेश में पहले नंबर पर चल रहे इंदौर को भोपाल ने पीछे छोड़ दिया है. यह स्थिति बीते करीब 15 दिन से भोपाल में 100 या उससे अधिक संक्रमितों के लगातार मिलने के कारण बनी है. यह जानकारी एजेंसी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार है.-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in