Coronavirus Live: देश में अबतक कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 10 लाख के पार
Coronavirus Live: देश में अबतक कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

Coronavirus Live: देश में अबतक कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 10 लाख के पार

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 48,513 नए संक्रमित मिले हैं. पीड़ितों की संख्या 15 लाख को पार कर गई है. देश में कुल पीड़ितों की संख्या 15,31,669 हो गई है और अबतक 33,425 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 4,96,988 एक्टिव केस हैं और 10 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 71 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 69 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट… Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है. देश में महाराष्ट्र 3,83,723 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है. मंगलवार को यहां नए मामले कम संख्या में सामने आए. इसके बाद तमिलनाडु (2,20,716), दिल्ली (1,32,275) और कर्नाटक (1,01,465) हैं. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1,056 नए मामले आए और 28 मौतें हुईं. यहां मरने वालों की कुल संख्या 3,881 हो गई है. बिहार में बुधवार को 2328 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इनमें 28 जुलाई को जांच में पाए गए 1528 और 27 जुलाईं व इसके पूर्व के 800 नए संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी. वहीं, चार कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी और इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 273 हो गयी. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमित 30 हजार 504 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 66.43 फीसदी रही. जबकि राज्य में कोरोना के वर्तमान में 15,141 एक्टिव मरीज हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में बीते 24 घंटों में 917 मरीज सामने आए हैं, वहीं 14 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गया है. कुल मरीजों की संख्या 30134 हो गई है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 199 नए मरीज भोपाल में मिले हैं. मरीजों की कुल संख्या 5872 हो गई है. इसके अलावा इंदौर में नए 74 मरीज मिले और यहां कुल संख्या 7132 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में 14 मरीजों की मौत होने से कोरोना से मौतों का आंकड़ा 844 पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा 308 मौतें इंदौर में हुई हैं. भोपाल में अब तक 164 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 20934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 8356 है.-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in