less-than-2000-new-cases-in-pakistan-for-the-second-consecutive-day
less-than-2000-new-cases-in-pakistan-for-the-second-consecutive-day

पाकिस्तान में कोरोना के लगातार दूसरे दिन भी दो हजार से कम नए केस ही सामने आए

इस्लामाबाद, 2 जून (आईएएनएस)। पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोना की रफ्तार में कमी आ रही है। यहां पर बीते दो दिनो में दो हजार से भी कम मामले दर्ज किये गये हैं। पाकिस्तान में 1,843 नए संक्रमणों के साथ बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 2,000 से कम मामले सामने आए, जिससे देश भर में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 924,667 हो गई। देश भर में पॉजिटिविटी अनुपात 3.9 प्रतिशत है। पाकिस्तान ने अब लगातार नौवें दिन पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया है। देश रिकवरी की ओर बढ़ रहा है। जियो टीवी ने बताया, नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 47,183 परीक्षण किए गए, जिनमें से 1,843 पॉजिटिव पाए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 80 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई, जिससे देश भर में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,930 हो गई। देश का एक दिवसीय कोविड-19 दैनिक मौत का आंकड़ा आज लगातार 12वें दिन 100 से नीचे बना हुआ है। सक्रिय मामलों की संख्या 55,052 है जबकि लगभग 848,685 लोग अब तक वायरस से उबर चुके हैं। आधिकारिक पोर्टल के मुताबिक सिंध में कोरोनावायरस के मरीजों की कुल संख्या 309,647 पहुंच गई है जबकि अब तक 4,920 लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब में, कोविड -19 रोगियों की कुल संख्या 334,760 है और वायरस के कारण अब तक 9,784 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बलूचिस्तान में कुल रोगियों की संख्या 24,583 है और मरने वालों की संख्या 270 तक पहुंच गई है। --आईएएनएस आरएचए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in