lead-pm-modi39s-mega-rally-in-kolkata-promise-of-all-round-development-of-bengal
lead-pm-modi39s-mega-rally-in-kolkata-promise-of-all-round-development-of-bengal

(लीड) कोलकाता में पीएम मोदी की मेगा रैली, बंगाल के सर्वांगीण विकास का वादा

कोलकाता, 07 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए तारीखें घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पहली मेगा रैली की। कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में लाखों लोगों की भीड़ देख गदगद हुए पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि 2019 में तृणमूल कांग्रेस हाफ हुई है और 2021 में साफ हो जाएगी। पीएम ने वादा किया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बंगाल में सबका विकास होगा और किसी का तुष्टीकरण नहीं किया जाएगा। सूबे में वास्तविक परिवर्तन का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में ऐसा बदलाव करने की जरूरत है जहां उद्योग सामाजिक सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को गति मिले। पीएम ने कहा कि ममता बनर्जी ने विकास को बाधित कर दिया है और बंगाल को एक बार फिर पूरे देश के साथ विकास में भागीदार बनाने के लिए जरूरी है कि इस बार बंगाल में भाजपा की सरकार बने। उन्होंने दो मई को आने वाले चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि आज की भीड़ उस दिन के परिणाम का संकेत दे रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में अब डर और हिंसा का माहौल खत्म हो गया है। 2 मई के बाद यह कुछ भी नहीं रहेगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी बिना डरे और बिना राजनीतिक दबाव में आए काम करने का आह्वान किया। पीएम ने कहा कि संविधान से ऊपर कुछ भी नहीं है, उसी के मुताबिक अधिकारी काम करें। पीएम मोदी ने खुले मंच से एलान करते हुए कहा कि बंगाल में इस बार तृणमूल कांग्रेस का नारा 'खेला होबे' है लेकिन इनका सारा खेल खत्म कर देना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ पश्चिम बंगाल में सत्ता का परिवर्तन करना ही नहीं है वरन हम बंगाल की राजनीति को विकास केंद्रित करना चाहते हैं। इसलिए हम यहां असली परिवर्तन की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही दीदी पर भरोसा किया था लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा है, बंगाल को अपमानित किया है। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी। आजादी के बाद कुछ समय काम हुआ, लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई। इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- 'कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ! उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सवाल पूछते हुए कहा कि पिछले 10 साल से यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी बंगाल के लोगों को अपेक्षा थी? पीएम मोदी ने कहा कि आज बंगाल का मानुष परेशान है। वो अपनी आंखों के सामने अपनों का खून बहता देखता है। वो अपनों को अपनी आंखों के सामने लुटते हुए देखता है, इलाज के अभाव में दम तोड़ते हुए देखता है। पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय। राज्य की मुखिया ममता बनर्जी से सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आज पश्चिम बंगाल के नौजवान, यहां के बेटे-बेटियां आपसे एक ही सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने आपको दीदी की भूमिका में चुना था लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया? पीएम मोदी ने कहा कि वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने परिवर्तन का नारा दिया था। पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था। पिछले 10 साल से यहां तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी? ममता बनर्जी से सवाल करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ आपने बगावत की थी। ममता बनर्जी के भवानीपुर छोड़ कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि नंदीग्राम में दीदी की गाड़ी नहीं चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in