Law and order in West Bengal is in danger, Al Qaeda is spreading its foot: Dhankar
Law and order in West Bengal is in danger, Al Qaeda is spreading its foot: Dhankar

पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खतरे में, पांव पसार रहा अलकायदा : धनखड़

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में आतंकी संगठन अलकायदा पांव पसार रहा है और अवैध बम बनाने का काम चल रहा है। धनखड़ ने शनिवार को यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खतरे में है। उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि प्रशासन क्या कर रहा है। सूबे के पुलिस महानिदेशक की भूमिक पर सवाल उठाते हुए राज्यपाल ने कहा कि इसीलिए वह कहते हैं हमारे पास राजनीतिक पुलिस है। धनखड़ ने ‘बाहरी’ मुद्दे पर ममता बनर्जी को इशारों ही इशारों में जवाब देते हुए कहा कि भारत में रहने वाला व्यक्ति बाहरी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बहुत दुख होता है कि संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी करते हुए पश्चिम बंगाल में ‘मां भारती’ के एक बच्चे को बाहरी कहा जाता है। राज्यपाल ने कहा कि मेरा दिल दुखता है कि संवैधानिक प्रावधानों की अनदेखी करते हुए ‘मां भारती’ के एक बच्चे को पश्चिम बंगाल में सिर्फ इस वजह से एक बाहरी व्यक्ति कहा जाता है, क्योंकि वह राज्य से संबंधित नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सभी ‘मां भारती’ के बच्चे हैं और हम अपनी एकता में विश्वास करते हैं। इस भूमि में रहने वाला कोई भी व्यक्ति बाहरी नहीं हो सकता। दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेता केंद्रीय गृहमंत्री शाह और अन्य भाजपा नेताओं के राज्य में अति सक्रियता से नाराज हैं। ममता और उनकी पार्टी के नेता शाह एवं भाजपा नेताओं को ‘बाहरी’ बताकर लगातार हमला कर रहे हैं। इससे पहले, धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह से मुलाकात कर राज्य के कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अन्य मुद्दों पर भी शाह के साथ चर्चा की। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in