last-organizational-meeting-of-assam-pradesh-bjp
last-organizational-meeting-of-assam-pradesh-bjp

असम प्रदेश भाजपा की हुई अंतिम संगठनात्मक बैठक

-बैठक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व जितेंद्र सिंह ने लिया हिस्सा -प्रदेश प्रभारी बजयंत जय पांडा व सह प्रभारी पवन शर्मा भी कार्यक्रम में रहे मौजूद गुवाहाटी, 18 फरवरी (हि.स.)। असम प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रचार को अधिक धार देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री तथा चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री व सह-चुनाव प्रभारी जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को ′′संगठनात्मक बैठक′′ में हिस्सा लिया। गुवाहाटी के पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित प्रदेश भाजपा की अंतिम ′′संगठनात्मक बैठक′′ में हिस्सा लेते हुए कार्यकर्ताओं चुनाव प्रचार में बेहतर तरीके से कार्य करने का आह्वान किया। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकासोन्नमुखी योजनाओं के बारे में जानकारी देने तथा बेहतर संपर्क बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार देश के किसानों के लिए अहम कदम उठा रही है, जिससे किसानों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। इस बात को जनता के साथ साझा करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने कहा कि सुरक्षित, विकसित असम की प्रतिबद्धता के साथ भारतीय जनता पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रगति के प्रकाश से विकसित असम के सपने को साकार करने के लिए सभी कार्यकारी साथी पार्टी के लक्ष्य 100 प्लस की दृष्टि को दृढ़ कर आज इस संगठनात्मक बैठक में प्रतिबद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हम ′′मॉय बीजेपी मॉय बीजेपी′′ नामक पार्टी का एप लांच किया गया है। आशा है कि इस एप से सभी लाभान्वति होंगे। प्रदेश भाजपा मीडिया कन्वीनर देवान ध्रुवज्योति मरल ने बताया है कि नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह बुधवार को संगठनात्मक बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी पहुंचे थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव व सांसद दिलीप सैकिया, असम के प्रभारी बैजयंत जय पांडा, असम के सह प्रभारी पवन शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, सांसद और प्रदेश महासचिव पल्लब लोचन दास, राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलिता के साथ बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री तोमर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास के साथ गुरुवार की सुबह मां कामाख्या का दर्शन कर आशीर्वाद लेने के बाद श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in