घुसपैठ की कोशिश करते मारा गया लश्कर का आतंकी इदरीस भट
घुसपैठ की कोशिश करते मारा गया लश्कर का आतंकी इदरीस भट

घुसपैठ की कोशिश करते मारा गया लश्कर का आतंकी इदरीस भट

कुपवाड़ा, 11 जुलाई (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा की नियंत्रण रेखा के साथ सटे नौगाम सेक्टर में शनिवार सुबह सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश में मारे गए दो आतंकियों में से एक की पहचान इदरीश भट के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सेना ने दोनों के शवों के साथ हथियार, गोला-बारूद तथा अन्य सामान भी बरामद किया था जिसमें दो एके असॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल, चार हथगोले और रेडियो-सेट, भारतीय तथा पाकिस्तानी मुद्रा, दो पत्रिकाएं, चाकलेट, दवाएं आदि शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक मारे गए दो उग्रवादियों में एक लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा इदरीश भट है। वह 2018 में पाकिस्तान चला गया था। दूसरे उग्रवादी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने अभी भी सेक्टर के साथ लगते इलाकों में तलाशी अभियान चला रखा है। सूत्रों के अनुसार नियंत्रण रेखा के पार लॉंचिंग पैड्स पर 250 से 300 उग्रवादी नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की ताक में बैठे हैं ताकि जम्मू कश्मीर में समाप्त हो रहे आतंक को दोबारा जगाया जा सके। दूसरी ओर लश्कर द्वारा श्रीनगर बारामुला राजमार्ग पर सुरक्षाबलों पर किसी बड़े आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियांं तथा सभी सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं ताकि किसी भी हमले को नाकाम किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in