kv-result-100-ghaziabad39s-raunak-got-499-marks-out-of-500
kv-result-100-ghaziabad39s-raunak-got-499-marks-out-of-500

केवी का रिजल्ट 100 परसेंट, गाजियाबाद के रौनक को मिले 500 में से 499 अंक

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय विद्यालयों ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी बाजी मार ली है। केंद्रीय विद्यालयों में सीबीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है। यानी केंद्रीय विद्यालय के सभी छात्र दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं। सीबीएसई के मुताबिक इस वर्ष केंद्रीय विद्यालयों में दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं का बोर्ड रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। 12वीं की ही तरह 10वीं कक्षा में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने 95 फीसदी और उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। 10वीं में कुल 57,824 छात्रों ने 95 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। गाजियाबाद के रौनक गुप्ता ने सीबीएसई की दसवीं कक्षा के रिजल्ट में 99.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्र रौनक को कुल 500 में से 499 नंबर मिले हैं। रौनक ने अपने स्कूल में टॉप किया है। हालांकि सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित करते हुए इस बार देशभर में आधिकारिक तौर पर मेरिट लिस्ट या टॉपर घोषित नहीं किए हैं। वहीं झारखंड के देव कुमार ने गणित में 99, सामाजिक विज्ञान में 99, अंग्रेजी में 98, हिंदी में 98 और विज्ञान में 98 अंक हासिल किए हैं। वैज्ञानिक बनने के इच्छुक देव एक सामान्य परिवार से आते हैं। उनके पिता अमित सिंहा एक प्राइवेट कम्पनी में काम करते हैं और उनकी मां श्वेता कुमारी सामान्य गृहणी हैं। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्राचार्य एवं सह-निदेशक ने सीबीएसई 10वीं रिजल्ट जारी होने पर कहा कि कुछ छात्र मूल्यांकन मानदंड प्रक्रिया को लेकर में संशय में थे, लेकिन यह परिणाम सही साबित हुए हैं। परिणामों की घोषणा अब छात्रों के लिए उत्साह और उपलब्धि का एक स्रोत है। यह प्रशंसनीय है कि महामारी के दौरान भी सीबीएसई मूल्यांकन के लिए एक बेहतरीन मानदंड बना सका। साथ ही अंक देने में पूरी तरह से निष्पक्षता बरती गई। 10वीं के कुल 360 छात्र थे, जिनमें से सभी छात्र पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीबीएसई द्वारा दिए गए दिशा-निदेशरें के अनुपालन में इस वर्ष के परिणाम की पूरी तरह से गणना की गई है। स्कूल इस कठिन समय के दौरान छात्रों के साथ न्याय करने में सक्षम रहे। सीबीएसई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड के नतीजों में त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.99 फीसदी रिजल्ट के साथ सबसे आगे है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में 98.89 प्रतिशत छात्र और 99.24 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़को के मुकाबले 0.35 फीसदी अधिक है। वहीं इस वर्ष कंपार्टमेंट के छात्रों की संख्या में भी भारी कमी आई है। गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पहले ही घोषित कर कर चुका है। कोरोना महामारी और देश के अलग-अलग राज्यों में लगाए गए लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं। इसको देखते हुए सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया है। --आईएएनएस जीसीबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in