अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोजन परोसेंगे कुशीनगर के सन्दीप
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोजन परोसेंगे कुशीनगर के सन्दीप

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भोजन परोसेंगे कुशीनगर के सन्दीप

- उत्तर भारतीय फूड के हैं विशेषज्ञ, गुजरात फूड फेस्टिवल में जीत चुके हैं पुरस्कार गोपाल गुप्ता कुशीनगर, 30 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या में 05 अगस्त को श्रीराम मंदिर का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खान-पान की जिम्मेदारी कुशीनगर के सेफ संदीप बंदोपाध्याय को मिली है। वह गुजरात फूड फेस्टिवल व थाईलैंड अंतर्राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल में उप्र का प्रतिनिधित्व कर पुरस्कार भी जीत चुके हैं। सन्दीप को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सत्कार का भी गौरव मिल चुका है। मई 2007 में जब कलाम साहब कुशीनगर आए थे, तब सन्दीप को ही विशेष तौर पर उनके खाने की जिम्मेदारी दी गई थी। राजकीय होटल पथिक निवास में तैनात संदीप उत्तर भारतीय फूड के विशेषज्ञ हैं। अयोध्या में प्रधानमंत्री के खान-पान की जिम्मेदारी सरकार ने उप्र पर्यटन निगम को सौंपी है। पर्यटन निगम ने सेफ के नाम का पैनल सरकार को भेजा था। बुधवार को निगम के अधिकारियों ने ई-मेल के जरिए अयोध्या में प्रधानमंत्री के खान-पान, सत्कार सेवा के लिए संदीप का नाम फाइनल किये जाने की सूचना दी। उन्हें गुजराती शैली के व्यंजनों की तैयारी के लिए होम वर्क करने का भी निर्देश दिया गया है। गुजरात पर्यटन विकास निगम के फूड फेस्टिवल में संदीप के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है। इस आयोजन में देश के सभी राज्यों के व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया था। यूपी की टीम ने वहां अवधी व गुजराती शैली के व्यंजन परोसकर वाहवाही बटोरी थी। पीएम के आतिथ्य में तैनात होना गौरव की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्कार टीम का हिस्सा बनने से सन्दीप बेहद खुश हैं। उन्होंने इसे गौरव का विषय बताया। वह बोले कि यह जिम्मेदारी चुनौतीपूर्ण है, पर वह पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं। गुजराती कढ़ी, ढोकला, हांडवो, फाफड़ा, गुजराती पत्रा, पूरन पोली, बाजरे की रोटी आदि का जिक्र करते हुए बताया कि गुजराती डिशेज बनाने व परोसने में बेहद नफासत की जरूरत होती है। होटल उद्योग में छलकी खुशी सेफ संदीप को प्रधानमंत्री के सत्कार में तैनाती मिलने से कुशीनगर के होटल उद्योग से जुड़े लोगों समेत स्टाफ में खुशी है। पथिक निवास के प्रबंधक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उनकी यूनिट के लिए यह मेडल समान है। होटल उद्यमी पंकज कुमार सिंह, आरएम गुप्ता, वीरेंद्र तिवारी, टीके राय आदि ने इसे कुशीनगर के लिए गौरव की बात बताया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in