सिक्किम में कोविड वारियर्स संक्रमित
सिक्किम में कोविड वारियर्स संक्रमित

सिक्किम में कोविड वारियर्स संक्रमित

गंगटोक, 14 जुलाई (हि.स.)। सिक्किम में अब तक केवल एकांतवास केंद्रों में ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे। अब कोरोना संक्रमण के मामले एकांतवास केंद्रों के बाहर से भी आने लगे हैं। इसके चलते राज्य सरकार और जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। राज्य के पूर्वी जिले के रंगेली स्थित सीमा सड़क संगठन के कोरंटीन सेंटर (ग्रेफ कैंप) से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित ग्रेफ कर्मियों के संपर्क में आने के बाद वहां काम करने वाले लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। रंगेली में कुल 15 लोगों के संक्रमित होने की आशंका है। इनमें एक पुलिसकर्मी और एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। सिक्किम में पहली बार कोविड वॉरियर्स के भी कोरोना की चपेट में आने की आशंका है। दूसरी ओर, पूर्वी जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए रंगेली और पाक्योंग उपखंडों को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा, जिला प्रशासन ने ग्रेफ के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। ग्रेफ ने अपनी ओर से कार्रवाई भी की है और संबंधित ग्रेफ कैंप के एक अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया है। पूर्वी जिले के जिलापाल राज यादव ने कहा कि ग्रेफ की लापरवाही के कारण कोरोना अब अन्य लोगों में भई फैल गया है। ग्रेफ द्वारा सुरक्षा प्रोटोकाल पालन नहीं करने और लापरवाही के लिए ग्रेफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in