kovid-test-of-28-elephants-conducted-in-tamil-nadu39s-mudumalai-tiger-reserve
kovid-test-of-28-elephants-conducted-in-tamil-nadu39s-mudumalai-tiger-reserve

तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में 28 हाथियों की कोविड जांच की गई

चेन्नई, 9 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु के वन विभाग ने कोविड जांच के लिए नीलगिरि जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व (एमटीआर) में थेप्पकाडु हाथी शिविर में 28 हाथियों के नमूने एकत्र किए हैं। विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राज्य के वन मंत्री के. रामचंद्रन ने संभावित कोविड वायरस के लिए थेप्पाकाडु शिविर में बंदी हाथियों के नमूनों के परीक्षण का आदेश दिया था। यह कदम चेन्नई के वंडालोर चिड़ियाघर में आठ एशियाई शेरों के कोविड संक्रमित होने के बाद उठाया गया है। सहायक पशु चिकित्सा सर्जन राजेश कुमार ने मंगलवार को थेप्पकडु शिविर में हाथियों के मल के नमूने ट्रंक वॉश नमूनों के साथ एकत्र किए, जिन्हें बाद में उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में विश्लेषण के लिए भेजा गया। कुमार ने आईएएनएस को बताया कि शिविर में मौजूद हाथी स्वस्थ हैं और उनकी उचित देखभाल की जाती है। इस बीच, हाथियों की देखभाल के लिए कार्यरत 52 लोगों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया गया है। कुमार ने कहा, हाथियों के भोजन का समय अब कम कर दिया गया है, और देखभाल करने वालों को तापमान जांच के बाद ही अंदर जाने दिया जाता है। --आईएएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in