kovid-cases-less-than-20-thousand-for-the-second-consecutive-day-in-india
kovid-cases-less-than-20-thousand-for-the-second-consecutive-day-in-india

भारत में लगातार दूसरे दिन कोविड मामले 20 हजार से कम

नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटों में 18,795 नए मामले दर्ज होने के साथ दैनिक कोविड की संख्या लगातार दूसरे दिन 20,000 से कम रही। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह जारी किए आंकड़ों से दी। देश में सोमवार को 19,859 मामले दर्ज किए गए थे। भारत में पिछले कुछ हफ्तों से रोजाना 30,000 से 35,000 के बीच दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं, हालांकि, केरल में कोविड की स्थिति में सुधार आया है वहां रोजाना लगभग 15,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में सोमवार को 11,699 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामले घटकर 2,92,206 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में 179 मौतों के साथ, भारत में इस महामारी से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,47,373 हो गई। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक 3,36,97,581 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 32,9,58,002 लोग ठीक हो चुके हैं। देश के बाकी हिस्सों में छह महीने में पहली बार सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 3 लाख से कम हो गई है। केवल पांच राज्य, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और मिजोरम में वर्तमान में हर दिन 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। तीन राज्यों, बिहार, राजस्थान और झारखंड, और केंद्र शासित प्रदेशों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, और चंडीगढ़ में भी सक्रिय मामलों की संख्या 100 से कम हो गई है। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in