कोलकाता में छह शहरों से यात्री उड़ानों के पहुंचने पर रोक 31 अगस्त तक के लिए बढ़ी, पहले 31 जुलाई तक थी रोक
कोलकाता में छह शहरों से यात्री उड़ानों के पहुंचने पर रोक 31 अगस्त तक के लिए बढ़ी, पहले 31 जुलाई तक थी रोक

कोलकाता में छह शहरों से यात्री उड़ानों के पहुंचने पर रोक 31 अगस्त तक के लिए बढ़ी, पहले 31 जुलाई तक थी रोक

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 के हॉटस्पॉट छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध 15 अगस्त के लिए बढ़ा दिया गया है। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ट्वीट किया, ‘‘छह शहरों–दिल्ली, मुम्बई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता हवाई अड्डे पर उड़ानों के आगमन पर पाबंदी 15 अगस्त, 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है।’’ इससे पहले हवाई अड्डे ने कहा था कि 31 जुलाई तक इन शहरों से कोई भी यात्री विमान कोलकाता नहीं पहुंचेगा। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में 2434 मामले आए सामने पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुवार को बंगाल में रिकॉर्ड 46 लोगों की मौत हुई और रिकॉर्ड 2434 नए मामले आए। एक दिन में अब तक का यह सर्वाधिक मौतें और नए मामले हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 67 हजार को पार कर गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 67692 हो गई है जिनमें 19900 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 1536 हो गई है। हालांकि एक्टिव केसों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 46256 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2140 मरीजों को छुट्टी दी गई है। कोलकाता में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी कोलकाता से एक बार फिर सर्वाधिक 750 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से 688 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 20269 हो गई है, जिनमें 6422 एक्टिव केस है। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 739 लोगों की मौत हो चुकी है।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in