kodandaram-swamy-temple-closed-till-may-15-due-to-corona
kodandaram-swamy-temple-closed-till-may-15-due-to-corona

कोरोना के कारण कोदंडराम स्वामी मंदिर 15 मई तक बंद

कड़पा, 17 अप्रैल (हि.स.)। आंध्रप्रदेश के कडपा जिले में स्थित ऑटीमिट्टा कोदंडराम स्वामी मंदिर को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। तिरुमला-तिरुपति देवस्थानम् एवं पुरातत्व विभाग के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार देर रात मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर इससे संबंधित नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोदंडराम स्वामी मंदिर सहित जिले के 15 अन्य मंदिरों को भी बंद कर दिया गया है। इस मंदिर को बंद करने से 21 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले श्रीरामनवमी उत्सव को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष कोदंडराम स्वामी मंदिर में राज्य सरकार की ओर से श्रीरामनवमी उत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभवत: इस कार्यक्रम को एकांत में केवल पुजारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in