केरल : सोना तस्करी मामले में निलंबित आईएएस से दोबारा पूछताछ हुई
केरल : सोना तस्करी मामले में निलंबित आईएएस से दोबारा पूछताछ हुई

केरल : सोना तस्करी मामले में निलंबित आईएएस से दोबारा पूछताछ हुई

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई (हि.स.)। केरल में सोना तस्करी के मामले निलंबित भारतीय प्रशासनिक अधिकारी और पूर्व आईटी सचिव एम शिवशंकर से सोमवार को यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने पूछताछ की। सोमवार को कोच्चि स्थित एनआईए के कार्यालय में स्थापित एक विशेष कक्ष में शिवशंकर से पूछताछ की गई। इस मौके पर कोच्चि, दिल्ली, हैदराबाद की टीम के वरिष्ठ अधिकारी और अधिवक्ता भी मौजूद थे। शहर के पेरोकोरदा पुलिस क्लब में 23 जुलाई को एनआईए टीम ने पांच घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें प्रीमियर जांच एजेंसी के कार्यालय में जांच टीम के सामने पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था। सोने की तस्करी मामले में कुछ आरोपियों के साथ घनिष्ठ संबंध सामने आने के बाद शिवशंकर को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और आईटी सचिव के प्रमुख सचिव के रूप में हटा दिया गया और बाद में निलंबित कर दिया गया था। आरोपों के सामने आने के बाद शिवशंकर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी कि उनके पास तिरुवनंतपुरम में यूएई वाणिज्य दूतावास में एक व्यक्ति के नाम का उपयोग करके राजनयिक सामान के माध्यम से सोने की तस्करी करने के मामले में आरोपित महिला के साथ संबंध थे। शिवशंकर ने पहले तिरुवनंतपुरम में हुई पूछताछ के दौरान एनआईए को बताया था कि सोने की तस्करी के मामले में आरोपी स्वप्न सुरेश और शरत के साथ उसकी मात्र दोस्ती थी। उल्लेखनीय है कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी कर लाये गये 30 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था। इस मामले में शरत, स्वप्ना सुरेश, संदीप नायर और फैजल फरीद भी आरोपित हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in