केरल सोना तस्करी के दोनों आरोपित आठ दिन की एनआईए की हिरासत में
केरल सोना तस्करी के दोनों आरोपित आठ दिन की एनआईए की हिरासत में

केरल सोना तस्करी के दोनों आरोपित आठ दिन की एनआईए की हिरासत में

त्रिरुवनंतपुरम, 13 जुलाई (हि.स.)। सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपितों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट ने आठ दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने दोनों आरोपितों को शनिवार की शाम को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। केरल के बहुचर्चित सोना तस्करी के मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत सारथ पीएस, स्वप्ना प्रभा सुरेश, फाजिल फरीद और संदीप नायर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एनआईए ने इस मामले में दो अन्य आरोपितों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को बेंगलुरु के कोरमंगला में एक अपार्टमेंट से शनिवार शाम 7 बजे गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से पासपोर्ट और दो लाख रुपये भी जब्त किए गए थे। सोमवार को एएनआइ कोर्ट ने दोनों को आरोपितों को आठ दिन के लिए एनआईए हिरासत में देने के निर्देश दिये हैं। इसी बीच जानकारी मिली है कि आरोपित स्वप्ना और संदीप कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। गौरतलब है कि सीमा शुल्क विभाग ने 05 जुलाई को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 30 किलो सोना पकड़ा था। जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई थी। ईडी के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि जिस तरह से यूएई के एक डिप्लोमैटिक बैग में छिपाकर 30 किलो सोना लाया जा रहा था, वह स्वप्ना सुरेश, संदीप नायर और सरीथ पीएस जैसे लोगों का काम नहीं हो सकता है। उनके अनुसार, यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का काम हो सकता है, जिसमें ये लोग प्यादे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने जांच एजेंसियां लगी हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in