केरल में शनिवार को रिकॉर्ड 1103 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज

केरल में शनिवार को रिकॉर्ड 1103 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज
केरल में शनिवार को रिकॉर्ड 1103 कोरोना संक्रमित मामले दर्ज

तिरुवनंतपुरम, 25 जुलाई (हि.स.)। केरल में शनिवार को रिकॉर्ड 1,103 मामले दर्ज किए गए हैं। यह राज्य में अब तक एक दिन में दर्ज सर्वाधिक मामले हैं। नए रोगियों में 838 अन्य कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आये गया, 72 मामलों का संक्रमण स्रोत अज्ञात है। नए कोरोनोवायरस मामलों में से 119 विदेश से लौटे हैं जबकि 106 अलग-अलग राज्यों से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तिरुवनंतपुरम से 240, कोझीकोड से 110, कासरगोड से 105, अलापुझा से 102, कोल्लम से 80, एर्नाकुलम से 79 (1 मृत्यु सहित), कोट्टायम से 77, मलप्पुरम से 68, कन्नूर से 62 , पठानमथिट्टा से 52, इडुक्की से 40, त्रिशूर से 36, पलक्कड़ से 35 और वायनाड से 17 मामले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in