kejriwal-will-go-to-gujarat-on-26th-to-meet-the-people-of-surat
kejriwal-will-go-to-gujarat-on-26th-to-meet-the-people-of-surat

सूरत के लोगों से मिलने 26 को गुजरात जाएंगे केजरीवाल

नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित हैं। सूरत नगर निगम में उनकी पार्टी के 27 पार्षद जीते हैं। केजरीवाल ने कहा है कि वह 26 फरवरी को सूरत जाकर लोगों से मिलेंगे और चुनाव में समर्थन करने के लिए उनके प्रति आभार जताएंगे। केजरीवाल ने बुधवार को जारी वीडियो संदेश में गुजरात में हुए निकाय चुनावों में पार्टी को मिली जीत पर खुशी जताते हुए राज्यवासियों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि अबसे गुजरात में ईमानदार राजनीति की शुरुआत हुई है। हम सब मिलकर गुजरात को संवारेंगे। उन्होंने 26 फरवरी को सूरत जाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में आप का प्रदर्शन शानदार रहा। इसके लिए मैं गुजरात के लोगों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने सूरत के लोगों का विशेष आभार जताया और कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस को हराकर आप को विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी है। केजरीवाल ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारा एक-एक उम्मीदवार अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाएगा। आज से गुजरात ने एक नई राजनीति की शुरुआत की है, ईमानदार राजनीति, काम की राजनीति, अच्छे स्कूलों की राजनीति, अच्छे अस्पतालों की राजनीति, सस्ती और 24 घंटे बिजली की राजनीति।’ हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in