kbc-police-seized-60-cylinders-from-news-office
kbc-police-seized-60-cylinders-from-news-office

के.बी.सी. न्यूज के दफ्तर से पुलिस ने 60 सिलेंडर जब्त किए

पटना, 29 अप्रैल (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में ऑक्सीजन के लिए मारा-मारी चल रही है वहीं, दूसरी तरफ ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है। ताजा मामाला आनंदपुरी इलाके में एक किराए के मकान में स्थित केबीसी न्यूज पोर्टल का है। जिला प्रशासन पटना की टीम ने सिलिंडर की अनाधिकृत रूप से खरीद बिक्री एवं जमाखोरी की सूचना मिलने पर एसके पूरी थाना क्षेत्र में छापामारी की। आनंदपुरी इलाके में किराए के मकान में के. बी. सी. नामक न्यूज के दफ्तर से 60 सिलिंडर बरामद हुए। मौके पर मौजूद एक खरीदार ने बताया कि एक छोटा पांच लीटर का सिलिंडर 10000 में बिक रहा है। पड़ोस के आदमी ने बताया की कल रात भर सिलिंडर आए। दफ्तर से रितेश शर्मा को हिरासत में लिया गया है। यह दफ्तर किराए पर चल रहा था। किरायेदार कटिहार जिले का मूल निवासी ललित अग्रवाल बताया गया है। आरोपित के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईपीसी एवं एक्सप्लोसिव्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in