karona-starts-growing-again-in-bengal-1736-positive-cases-found-in-one-day
karona-starts-growing-again-in-bengal-1736-positive-cases-found-in-one-day

बंगाल में दोबारा तेजी से बढ़ने लगा केरोना, एक दिन में मिले 1736 पॉजिटिव केस

कोलकाता, 03 अप्रैल (हि.स.)। चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसभाओं की भारी भीड़ से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में भी कोविड-19 महामारी ने दोबारा तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। दिसंबर से लेकर फरवरी महीने तक जहां हर रोज 20 से 30 हजार लोगों के सैंपल जांच में महज 100- 200 लोग कोविड-19 पॉजिटिव होते थे, वहीं अब करीब 2000 लोग पॉजिटिव होने लगे हैं जिससे चिंता बढ़ने लगी है। शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 26114 लोगों के सैंपल जांच गए हैं जिनमें से 1736 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी वजह से राज्य भर में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर पांच लाख 91 हजार 658 हो गई है। चिंता वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में महज 579 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसकी वजह से स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की कुल संख्या बढ़कर पांच लाख 72 हजार 474 हुई है। एक दिन में पांच लोगों की मौत हुई है जिसके कारण मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10340 पर जा पहुंची है। स्वस्थ हो चुके और मरने वाले लोगों की संख्या को निकालकर राज्य में पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1152 की बढ़ोतरी हुई है और कुल 8844 लोग विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं। खास बात यह है कि फरवरी महीने के अंत तक यह आंकड़ा गिरकर 3000 के करीब पहुंच गया था लेकिन महज एक महीने में इस में 5000 से अधिक मरीजों की बढ़ोतरी हुई है जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। चिंता वाली बात यह भी है कि बंगाल में चुनाव चल रहा है और बड़ी संख्या में लोग जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं जिसकी वजह से कोरोना विस्फोट की चिंता विशेषज्ञों को सता रही है। जनवरी-फरवरी में जहां रिकवरी रेट बढ़ कर 98 फ़ीसदी के करीब पहुंच गई थी वह गिरकर 96.76 पर पहुंची है जो लगातार कम ही हो रही है। अब तक कुल 92 लाख 51 हजार 465 लोगों के सैंपल जांच हो जा चुके हैं जिनमें से करीब 6.40 फ़ीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वर्तमान ट्रेंड के मुताबिक हर 100 लोगों में से सात लोग पॉजिटिव हो रहे हैं और इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी ही हो रही है जिसकी वजह से एक बार फिर बंगाल में इस महामारी के कहर बरपाने की आशंका प्रबल हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in